एक्सीडेंट रोकने के लिए रेडियम के पट्टे
चौपायों और लोगों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एक व्यवसायी और ट्रेफिक पुलिस ने जबलपुर में अनोखा अभियान शुरू किया है ये जानवर और लोग सुरक्षित रहें इसके लिए इनके गले और सींगों पर रेडियम के पट्टे बांधे जा रहे हैं ताकि अँधेरे में भी इनकी उपस्थिति का पता चल सके
जबलपुर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों पर एक अनोखा प्रयोग शुरू किया गया है यातायात पुलिस और शहर के एक व्यवसायी ने मिलकर इस अनोखे प्रयोग की शुरुआत की है इस प्रयोग में इन जानवरों के गले और सींगों पर रेडियम के पट्टे बांधकर रात में सड़को पर होने वाली दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है
इस कार्य के लिए तीन मोबाइल वैनों को भी चलाया जाएगा ये मोबाइल वैन सड़को पर घूमने वाले जानवरो के गले और सिंगो पर रेडियम के पट्टे को बांधने का काम करेंगी यातायात पुलिस का कहना है कि जिले में सड़कों पर होने वाली दुर्घटना से 400 लोगों की जान जाती है इसका एक कारण रात में सड़कों पर घूमने वाले जानवर होते हैं जिन्हें वाहन चालक नही देख पाते और दुर्घटना के शिकार हो जाते है जानवरो के गले मे रेडियम के पट्टे बांधने से वाहन चालक को दूर से ही जानवरो के बारे में पता चल जाएगा और दुर्घटना होने से बच जाएगी