150 साल पुराना जर्जर मकान तोड़ा गया
 0ld House Break

गली में बड़ी मुश्किल से घुसी जेसीबी 

 

इंदौर में नगर निगम ने आज फिर एक जर्जर मकान को तोड़ा  ये मकान तक़रीबन डेढ़ सौ साल पुराना था और सकरे रास्ते में बमुश्किल जेसीबी मशीन मकान को तोड़ने पहुँच पाई  

इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला काण्ड के बाद  नगर निगम बेहद सावधानी से अपने काम को अंजाम दे रहा है   एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए  धान गली की छोटी  गली में घुसने के लिए जेसीबी को भी काफी मशक्कत करना पड़ी   नगर निगम ने शहर के जर्जर मकानों को गिराने का अभियान चलाया है   इसी के तहत सोमवार को निगम की टीम ने छोटा सराफा की धान गली में एक 150 साल पुराना मकान गिरा दिया  यह मकान प्रकाश सोनी के नाम से है   कुछ समय पहले तक वे इसकी ऊपरी मंजिल में रहते थे, लेकिन मकान के जर्जर होने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया  धान गली की छोटी गली का यह मकान तमाम लोगों के लिए खतरा बना हुआ था