NCC कैडेट्स ने मांगा आरक्षण
एमपी में अब एनसीसी कैडेट्स ने आरक्षण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है नौकरी में एनसीसी कैडेट्स को वरीयता के साथ आरक्षण दिया जाए इस मांग को लेकर कैडेट्स ने गृह मंत्री बाला बच्चन के बंगले पर धरना दिया
मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच मौजूदा और पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस में 15 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन के घर के बाहर धरना दिया इनकी मांग है कि जिन कैडेट्स के पास एनसीसी \'सी\' सर्टिफिकेट है, उन्हें राज्य पुलिस सेवा में 15 फीसदी आरक्षण दिया जाए इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार की अन्य नौकरियों में भी उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिले,जिनके पास एनसीसी सी सर्टिफिकेट हों सुबह से आये कैडेट्स गृह मंत्री से मिलने के लिए परेशान होते रहे
गृह मंत्री बाला बच्चन ने बाद में इन कैडेट्स का ज्ञापन लिया और कहा की इस बारे में मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर जो भी संभव होगा वे करेंगे गृहमंत्री ने कोई ठोस आश्वासन इन कैडेट्स को नहीं दिया है