नहीं रुक रही चोरी की वारदातें
 CHORI

ढाई लाख कैश ,13 जिंदा कारतूस चोरी

  

एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने  लाखों की नगदी   जेवरात और लाइसेंसी राइफल के 13 जिंदा कारतूसों  पर हाथ साफ़ कर दिया  चोरियों से परेशान लोगों  ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किए और एसपी को ज्ञापन सौंप कर  थाना प्रभारी पर कार्यवाही की भी मांग की है  

रीवा में  बढ़ रही चोरी की  घटनाओ से लोग परेशान हो चुके हैं  क्षेत्र में  कई चोर गिरोह सक्रिय हैं  पीड़ित लोग रोजाना थाने में चोरी की रिपोर्ट  दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन  पुलिस के सुस्त रवैये के चलते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है   तजा मामला समान थाना के  इंदिरा नगर वार्ड का है  जहाँ  एक मकान का का ताला तोड़कर ढ़ाई लाख की नकदी सहित  50 हजार के जेवरात और  लाइसेंसी राइफल के 13 जिंदा कारतूस चोरी कर लिए गए   मकान मालिक योगेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि वे अपनी भतीजी का एडमिशन कराने के लिए रीवा से इंदौर गए हुए थे   जब वह वापस आये तो  देखा कि कमरे की  अलमारी का ताला टूटा हुआ है सारा सामान तथा जरूरी  बैंक संबंधी दस्तावेज बिखरे पड़े हुए थे    

पड़ोस में रहने वाली अनीता पांडे ने बताया कि उनके घर में भी चोर घुसा हुआ था  चोरी की वारदात  सीसीटीवी में फुटेज में कैद हो गई लेकिन पुलिस महकमा  अब भी चोर को पकड़ने में नाकामयाब साबित हुआ है  पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए  लोगों ने रीवा एसपी आबिद खान को ज्ञापन सौंपकर रोष जताया है