अपने ही दादा की कुल्हाड़ी से हत्या
 HATYA

खर्च के लिए पैसे नहीं मिलने से था नाराज 

 

एक पोते ने अपने दादा की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी  मृतक दादा का दोष इतना था कि उसने अपने पोते को नशे से दूर रहने को कहा और खर्च के लिए पैसे देने से मना कर दिया था   ये मामला छतरपुर का है  

छतरपुर मे एक कलयुगी पोते  ने अपने दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी   घटना सिविल लाईन थाने के मोराहा की है   अनिल अहिरवार ने अपने दादा से खर्चे के लिये रूपये मांगे तो दादा  ने उससे यह बोल दिया ,कब तक नशा करते रहोगे   कुछ काम करो   इतना सुनते  ही अनिल आग बबूला हो गया और पास मे रखी कुल्हाड़ी से उसने अपने दादा पर वार कर दिया   जिससे दादा की घटना स्थल पर मौत हो गई,घटना के बाद आरोपी अनिल भागने लगा तो उससे उसके परिवार के लोगों  ने पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी   मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते  को दादा की हत्या करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली