शोभा ने साधा विपक्ष पर निशाना
 SHOBHA OJHA

विपक्ष सिर्फ भ्रम पैदा कर रहा है 

 

कांग्रेस ने प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा है  सदन में चर्चा से ये लोग भागते हैं और बाहर आकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं  

काँग्रेस  मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा  ओझा ने कहा कि विपक्ष नेता विधानसभा के बाहर तो सरकार पर कई निराधार आरोप लगाते हैं  लेकिन जब विधानसभा के अंदर चर्चा करने या सरकार को घेरने की बात आती है तो विपक्ष के नेता सदन से भाग खड़े होते हैं    ओझा ने कहा चाहे शिवराज जी हो या नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय या फिर गोपाल भार्गव सारे नेता सिर्फ जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं   

बीजेपी नेताओं के सरकार गिरने की बात पर ओझा ने कहा कि सरकार का फ्लोर टेस्ट सदन के अंदर साबित होता है न कि मीडिया में   और सदन के अंदर बीजेपी नेता वॉक आउट कर जाते हैं   ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री कई बार बोल चुके हैं कि बीजेपी जब चाहे विधानसभा में अपना बहुमत सिध्द कर  सकती  हैं   ओझा ने विपक्ष से कहा की वे प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करे न कि जनता में भ्रम न फैलाएं