मध्यस्थता के बयान पर घिरे ट्रंप
 AMERIKI RASHTRAPATI DONALD TRUMP

डैमेज कंट्रोल में जुटी अमेरिकी सरकार

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर दिए गए बयान के बाद दोनों देशों में बवाल मच गया है   जहां एक तरफ भारत में विपक्षी दल सरकार से सवाल पूछ रहे हैं वहीं ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका में भी विपक्षी दलों ने इसे गलत करार दिया है साथ ही ट्रंप प्रशासन अब डैमेज कंट्रोल में जुट गया है  अमेरिका के एक अखबार ने तथ्यात्मक ब्यौरा देकर कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प रोज सत्रह झूठ बोलते हैं  

ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान कहा था कि पीएम मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की अपील की है   इसके बाद तो जैसे भारत में राजनीतिक बवाल मच गया है  विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं   हालांकि, भारत के विदेश मंत्री ने संसद में साफ कर दिया है कि पीएम मोदी ने ऐसी कोई अपील नहीं की  वहीं दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन ने बयान जारी कर राष्ट्रपति की बयानबाजी से मचे बवाल को समेटने की कोशिश की है  अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा, \'कश्मीर मुद्द भारत और पाक के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है और अमेरिका इस मुद्दे पर बैठकर बात करने का स्वागत करता है साथ ही इसमें सहयोग के लिए तैयार है  प्रवक्ता ने आगे कहा कि, \'हम मानते हैं कि भारत और पाक के बीच किसी भी सफल बातचीत का आधार इस बात पर निर्भर है कि पाकिस्तान आतंकवाद और इसके ठिकानों पर कठोर और अपरिवर्तिनीय कार्रवाई करे   ...  यह एक्शन पाक पीएम  द्वारा बयानों में किए कए वादों के आधार पर हो   हम बातचीत के लिए सही माहौल बनाने के लिए दोनों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाते रहेंगे  इस मामले में राष्ट्रपति का इशारा था कि हम सहयोग के लिए तैयार हैं  भले ही ट्रंप के बयान का बचाव शुरू हो गया हो लेकिन अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ब्रैड शेरमैन ने ट्रंप पर हमला बोला है   शेनमैन ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से ऐसी बात कभी नहीं करेंगे   हर वो शख्स जो दक्षिण एशिया की विदेश नीति के बारे में थोड़ा भी जानता है उसे यह पता है कि भारत कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है   ट्रंप का बयान गैर जिम्मेदाराना और भ्रामक है  एक अमेरिकी अखबार ने तो ट्रम्प के बायान  को हवा में उड़ाते हुए लिखा है कि ट्रम्प दिन में रोज 17 बार झूठ बोलते हैं