कवि नारायण श्याम के लिए विशेष आयोजन
 SAHITYA SANSTHA

कविताओं के नाम एक अनोखा कार्यक्रम 

 

मूर्धन्य कवि नारायण श्याम के  जन्म दिवस के अवसर पर कविताओं को समर्पित विशेष कार्यक्रम  रागनि साणु रिहाण  का आयोजन किया गया  जहाँ एक अलग ही अंदाज में कविताओं को प्रस्तुत किया गया  

भोपाल की प्रमुख साहित्यक संस्था ‘‘सिंधु’’  ने  मूर्धन्य कवि नारायण श्याम के 98वें जन्म दिवस के अवसर पर  ‘‘रागनि साणु रिहाण” का आयोजन संत हिरदाराम नगर,भोपाल में किया   इस कार्यक्रम में ‘गीत-संगीत’, ‘कवि-सम्मेलन’ और ‘कविताओं की अभिनयात्मक’ अभिव्यक्ति’ के मिश्रित कार्यक्रम प्र्तुत 

 किए गए  प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मोतीप्रकाश की आवाज़ में रिकार्ड की हुई  कवि नारायण श्याम की कविताओं के भावों को युवा मंच अभिनेता तन्मय वासवाणी ने अपने अभिनय से सजीव कर दिया  कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक विजय मनवाणी और शोभा लेखवानी ने किया   

कार्यक्रम के मंच को साझा करते हुए केन्द्रीय साहित्य अकादमी ने ‘कवि-संधि’ का आयोजन  किया जिसमें इन्दौर की कवियत्री डॉ. नादिया मसंद ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं  इस अवसर  सुनीता लुला के नवीन  काव्य-संग्रह “ॾाको ॾाको मन” का विमोचन भी डॉ. नादिया मसंद द्वारा किया गया