अवैध इमारतों पर कार्रवाई तेज
 AWED HOSTEL

दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल तोड़े 

 

 बिल्डिंग जर्जर हो या अवैध निर्माण हो  नगर निगम की कार्यवाही दिन पर दिन सख्त होती जा रही हैं। शहर के सभी अवैध निर्माण एक -एक कर तोड़े जा रहे हैं  इसी कार्यवाही की मुहीम ने शहर के दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल गिरा दिए गए हैं   

इंदौर नगर निगम ने शहर में अवैध इमारतों पर कार्रवाई तेज कर दी है  निगम की टीम ने सर्वानंद नगर में दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल को हटाने की कार्रवाई की  पिछले दिनों निगमायुक्त आशीष सिंह ने अवैध हॉस्टर को हटाने के निर्देश दिए थे  कार्रवाई से पहले इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई फिर निगम की जेसीबी ने इमारत की दीवारों को तोड़ा  सर्वानंद नगर में 37-डी प्लॉट पर दीपक जगवानी और 4-सी पर आशा भाटिया ने अवैध रूप से इमारत बना ली थी  निगम ने पहले इन्हें 18 जुलाई को तोड़ने की योजना बनाई थी  लेकिन उस दिन कार्रवाई टल गई थी  इसके अलावा निगम ने 20 जुलाई को ब्रह्मपुरी में श्याम खत्री के अवैध निर्माणाधीन हॉस्टल को भी तोड़ने की योजना बनाई थी  सर्वानंद नगर और विष्णुपुरी में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर हॉस्टल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण हो रहा है   निगम ने पूर्व में यहां के सात निर्माणाधीन भवनों के मालिकों को नोटिस दिया था   वंही इस क्षेत्र में 22 अवैध निर्माणाधीन भवन चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया।  इस तरह निगम इस क्षेत्र में 29 अवैध भवनों पर कार्रवाई करेगी