दो युवक बहे, एक ही लाश मिली
 BARSHI KEHAR

बारिश के कारण बहे दोनों युवक 

 

शिवपुरी में भारी बारिश के बीच दो  अलग-अलग घटनाओं में 2 युवकों के नदी में बहने की घटनाएं सामने आईं इनमें से एक युवक का शव मिल गया है   बारिश की वजह से इस इलाके के नदी -नाले उफान पर हैं 

बैराड़ क्षेत्र के पचीपुरा तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली  बीती रात से यहां तेज बारिश हो रही है  लाश मिलने की सूचना पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची  लाश मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंच गए हैं  फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है  माना जा रहा है ये शव कहीं से बहकर यहाँ आया है  दूसरी घटना सिरसोद थाना क्षेत्र के सूंढ गांव की है  जहां नदी पार कर रहा बदरवास निवासी आकाश गुप्ता नामक युवक नदी में बह गया    पुलिस को आकाश के साथी अंकित गर्ग ने बताया कि वो और आकाश बैराड़ के डाबरपुरा से रात में शिवपुरी जा रहे थे 

 तभी सूंढ गांव के पास से बह रही पार्वती नदी को पार करने के दौरान आकाश नदी के तेज बहाव में बह गया  ये घटना बीती रात करीब 10 बजे की है  ...  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका  सिरसौद पुलिस के साथ सिरसोद क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और होमगार्ड की टीम ने आकाश को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है