स्टोर में रखा सामान और रिकॉर्ड हुआ स्वाहा
इंदौर नगर निगम में इस समय तमाम घोटालों से जुड़े कागजात तलाशे जा रहे हैं इस बीच नगर निगम के स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई आशंका जताई जा रही है इस आगजनी में नगर निगम का तमाम रिकॉर्ड और सामान जलकर ख़ाक हो गया
इंदौर में तमाम सारे घोटालों से जुड़े दस्तावेज तलाशने के लिए सरकार ने निर्देश दिए थे इस बीच अचानक इंदौर नगर निगम के स्टोर रूम में गुरुवार दोपहर आग लग गई कुछ ही समय में यह तेजी से फैल गई आग लगने के बाद इसकी पलटें और धुंआ खिड़कियों से बाहर निकलने लगा इस दौरान वहां मौजूद लोग अपने वाहनों को लेकर बाहर की ओर भागे बताया जा रहा है इस घटना में स्टोर रूम में रखे सामन के साथ कुछ रिकार्ड भी जल गया है यह आग लगी या लगाईं गई अब इस बात की जांच होना है