राष्ट्रपति ने श्रीनगर में दी श्रद्धांजलि
कारगिल में पाकिस्तान की गलती को 20 साल पूरे हो चुके हैं और पूरा देश आज अपने शहीदों को नमन कर रहा है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और कारगिल में जवानों के साथ बिताए वक्त को याद किया है वहीं शहीदों को राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख रामनाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की
कारगिल विजय दिवस पर द्रास वार मेमोरियल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का राष्ट्रपति का कार्यक्रम खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया था और इसके बाद राष्ट्रपति श्रीनगर के बादामीबाग कंटोनमेंट में हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह ने भी द्रास में शहीदों को श्रद्धांजलि दी इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं कारगिल दिवस के मौके पर कारगिल में शहीद हुए परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर विक्रम बत्रा के पिता ने कहा कि सरकार कठोर कदम उठा रही है क्योंकि पाक अब भी घुसपैठ का समर्थन कर रहा है मैने सरकार का खत लिखा है कि दिल्ली में सड़कों के नाम शहीदों के नाम पर होने चाहिए
वहीं शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया ने कहा कि जिस तरह भारत ने उरी और पुलवामा हमले के अलावा कैप्टन अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद जो कठोर कदम उठाए इस तरह की कार्रवाई अगर 1999 में की गई होती तो हमारे जवानों के साथ पाक बुरा बर्ताव नहीं कर पाता कारगिल विजय दिवस पर जहां पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं वहीं सोशल मीडिया में भी शहीदों को नमन किया जा रहा है लोग एक के बाद एक ट्वीट करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को याद करते हुए युद्ध में शहीद हुआ जवानों को सलाम कर रहे हैं