नक्सलियों का डंप सामान बरामद
 NAKSALI

कुकर बम और विस्फोटक भी मिला 

 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में तेजी से नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग चल रही है  इस सर्चिंग में पुलिस को नक्सलियों का डंप सामान मिला  इसमें तमाम सामना के साथ कुकर बम भी बरामद किया गया  

नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस को राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है   जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र में पुलिस ने  नक्सलियों के डम्म को जप्त किया  पुलिस को कौरवा कैंप के समीप  नक्सलियों के द्वारा सामान छुपा के रखे जाने की सूचना मिली थी   सूचना के आधार पर  डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम सूचना स्थल पर सर्चिंग के लिए पहुंची  जहां पर पुलिस ने जमीन के नीचे नक्सलियों के द्वारा रखे गए सामन को बरामद किया 

नक्सलियों ने लगभग ढाई सौ लीटर के एक प्लास्टिक टैंक में सारा सामान गाड़ कर रखा था  माना जा रहा  है कि नक्सली  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस सामान डंप किया था  पुलिस के हाथ लगे डंप में कुकर बम के अलावा इलेक्ट्रिक वायर   दवाइयां एक टिफिन और काफी मात्रा में  नक्सली  साहित्य बरामद हुए