कोण्डागांव पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी
 ganja

डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध गांजा जब्त

 

 

पुलिस का शिकंजा लगातार गांजा तस्करों पर कसता जा रहा हैं  ऐसे में गांजा तस्करों का बच कर निकना असंभव हो चूका हैं  पुलिस ने  अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध गांजा जब्त किया है   साथ ही गांजा परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है   लगातार हो रही कार्रवाई से खुश होकर के बस्तर आईजी ने कोण्डागांव पुलिस को 20 हजार रुपए का इनाम भी दिया है।

यह कार्रवाई कोण्डागांव एसडीओपी कपिल चंद्रा और सिटी कोतवाली कोण्डागांव की ओर से की गई   बता दें इसके 2 दिन पहले भी फरसगांव पुलिस ने भी लगभग 52 किलो गांजा जब्त किया था   जानकारी अनुसार कोण्डागांव एसडीओपी कपिल चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि   जगदलपुर की ओर से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5792 से कुछ लोग अवैध गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे है   सूचना के चलते पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के मार्गदर्शन पर एसडीओपी कपिल चंद्रा ने सिटी कोतवाली पुलिस दल के साथ ट्रक को नारायणपुर तिराहा के पास रोका    ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें से लगभग लगभग 1709 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ   ट्रक  चालक संतोष गाडवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं