एक लाख का इनाम था घोषित
एक लाख के इनामी दम्पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया हैं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और पुलिस द्वारा नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने की योजना से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया हैं
नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुकमा पुलिस के समक्ष नक्सली दंपत्ती ने सरेंडर किया है आत्मसमर्पित नक्सलियों में
D K M S अध्यक्ष मड़कम सुक्का और मड़कम सोनी शामिल है D K M S अध्यक्ष मड़कम सुक्का पर शासन ने एक लाख का इनाम रखा था बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पित मड़कम सुक्का सलवाजुड़ुम से पहले नक्सल संगठन में बाल संघम के पद पर सक्रिय रह इसी प्रकार मड़कम सोनी भी सलवा जुड़ुम से पहले K N S सदस्य के पद पर भर्ती हुई थी