शिवपुरी के नदी नाले उफान पर
 JAAN JOKHIM

श्योपुर से राजस्थान का संपर्क कटा 

 

ग्वालियर -चंबल इलाके में भी बारिश के कारण कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है   शिवपुरी जिले में सिंध नदी उफान पर है जहाँ जान जोखिम में डाल कर लोग पुल पार कर रहे हैं  श्योपुर जिले  में भी भारी बारिश के कारण जान जीवन अस्तव्यस्त हो गया है  मध्यप्रदेश से राजस्थान का सड़क संपर्क कट गया है  

शिवपुरी  गुना सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है और शुक्रवार दे  सिंध में अचानक पानी तेजी से बढ़ता चला गया  हालात यह हुए कि शाम होते-होते खतौरा-अशोकनगर स्टेट हाइवे पर मौजूद पचावली पुल के ऊपर करीब दो फीट सिंध का पानी बहने लगा  करीब 10 मीटर ऊंचे होने के बावजूद इस पुराने जर्जर पुल पर सिंध के तेज बहाव के बीच लोग जान की कीमत पर पैदल, बाइक, कार, बस, ट्रक व ऑटो से इसे पार करते नजर आए  सिंध में उफान के कारण उससे जुड़ने वाली कोलारस की गुंजारी नदी में भी उफान आ गया जिसमें शाम को एक युवक फस गया   पानी में फंसे युवक का नाम कल्लू जाटव  है जो लकवे की दवाई लेने के लिए कोलारस इलाके में आया था और एक स्थान पर जहां सिंध नदी और गुंजारी नदी मिलती है वहां अचानक पानी बढ़ने से वह पानी में फस गया   हालांकि कुछ जगह रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है   बारिश के चलते पार्वती नदी सहित जिले भर के नदी नाले उफान पर है  खातौली के पास पार्वती नदी पर बना हुआ पुल पानी मे डूबा हुआ है  इसके चलते मध्य प्रदेश का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूटा हुआ है   वहीं सोइकलां के पास हाइवे पर बना हुआ रपटा और गिरधरपुर और ढोढर के बीच रेलवे ट्रैक का पुल भी नदी नालों ने डुबा रखा है, जिससे श्योपुर से सवाईमाधोपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के पहिए सोइकलां के पास थमे हुए हैं  गिरधरपुर और ढोढर के पास रेलवे ट्रैक का पुल डूब जाने और पटरियों के नीचे से गिट्टी बह जाने की वजह से शनिवार को नेरोगेज भी अपने गंतव्य के लिए रवाना नही हो सकी है  इस वजह से यात्रियो को परेशानी उठाकर अपनी यात्राएं रद्द करनी पड़ी है  इस इलाके की कई  बस्तियों के घरों में पानी भर गया है