भाजयुमों का आरोप कांग्रेस वचनपत्र के वादे भूली
 VIRODH PRADARSHAN

वचन पत्र की अर्थी बनाकर कर किया विरोध प्रदर्शन 

 

 भारतीय जनता युवा मोर्चा ने   कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी बनाकर कर विरोध प्रदर्शन किया  बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  भाजयुमों आरोप हैं की कमलनाथ सरकार ने  कांग्रेस के  वचन पत्र में किये गए वादों को  पूरा नहीं किया हैं  

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है  भाजयुमों ने आरोप लगाते हुए कहा की  कांग्रेस ने चुनाव के दौरान किये गए वादों को भुला दिया है  कांग्रेस वचनपत्र में किये गए वादे नहीं निभा रही  प्रदेश के युवाओं को  बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई थी  

 लेकिन सरकार अब मुकर गई है  युवाओं को ना ही रोजगार मिल रहा और ना ही बेरोजगारी भत्ता   भाजयुमों ने कॉंग्रेस के वचन पत्र की अर्थी बनाकर कर विरोध प्रद्रशन किया  और जमकर नारेबाजी की   भाजयुमों ने सरकार से मांग की है की युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए   इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय प्रदर्शन में शामिल रहे