पुलिस ने अवैध गांजे की खेप की बरामद
 GANJA

40 लाख का 378 किलो गांजा बरामद 

 

पुलिस ने अवैध गांजे की एक खेप बरामद की हैं  गांजा तस्कर ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहे थे  पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान करीब 378 किलो गांजा बरामद किया हैं जिसकी कीमत अंदाजन लगभग 40 लाख बताई जा रही हैं  

दंतेवाड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है  ये आरोपी ट्रक से गांजे की एक मोटी खेप ले जा रहे थे    पुलिस ने बाईपास रोड पर ट्रक से करीब चालीस लाख का गांजा जब्त किया है  बतया जा रहा है की  ट्रक सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रहा  था   इसी बीच पुलिस ने मुखबिर  की सूचना पर चेकिंग पोस्ट लगाकर ट्रक को रोका और चेकिंग की  वाहन की चेकिंग के दौरान ट्रक से 42 पैकेट, करीब 378 किलो गांजा बरामद किया गया   इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी वाहन चालक उपेंद्र को भी गिरफ्तार किया है पुलिस वाहन  चालक से पूछताछ कर रही है