पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने मांगे पैसे
 DOCTOR RISWAT

दी काम बिगाड़ने की धमकी,वीडियो वायरल

 

 यूँ तो डॉक्टर को लोग भगवान का दर्जा देते हैं   लेकिन मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है  जहां डॉक्टर मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के रूपये मांगते नजर आ रहे   डॉक्टर की इस करतूत का वीडियो अब सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा   

छतरपुर जिले के चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में   2 दिन पहले पांडेपुरवा गांव के लड़कू रजक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी थी    जब मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे  तो वहां जो हुआ वह  सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा   चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् में पदस्थ डॉक्टर लखन सिंह ने मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम करने के लिए रुपये मांगे    वायरल वीडियो में डॉक्टर साहब साफ तौर पर कहते नजर आ रहे है    कि ये काम प्राइवेट लड़के करते है   उन्हें रूपये लगेंगे तुम चाहे जहां से लाओ   इसके बाद डॉक्टर साहब यहीं नही रूके बल्कि उन्होंने ये भी कहा की    मैं तुम्हारा नुकसान कर दूंगा    शासन से  तुम्हे एक रूपया  नही मिलेगा   डॉक्टर साहब की इस हरकत का वीडियो किसी ने शूट करके सोशल  मीडिया में वायरल कर दिया    मृतक के परिजनों का कहना है जब उन्होंने 6 सौ रुपये दिए तब जाकर मृतक का पीएम हुआ  वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद   सक्षम अधिकारी से जांचकर    नियमानुसार कार्यवाही की बात कह  रहे है