सीधी का सौरभ प्रयागराज में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रयागराज से सौरभ शुक्ला नाम के युवक को पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने के मामले में गिरफ्तार किया है सौरभ मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है और प्रयागराज में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था सौरभ ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करते हुए उसके लिए अलग-अलग अकाउंट में पैसा जमा करवाया था
उत्तर प्रदेश एटीएस को खबर मिली थी कि एक सौरभ शुक्ला नाम का लड़का आतंकी संगठनों को पैसे पहुंचाता है मामले की तफ्तीश की गई तो पता चला प्रयागराज में बीए की पढाई कर रहा सौरभ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करता है वः मध्यप्रदेश सीधी का रहने वाला है इस बीच सौरभ शुक्ला गायब हो गया पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा सौरभ के पिता टीचर हैं और पूरा परिवार सीधी में ही रहता है पुलिस के अनुसार युवक लगातार फोन और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में रहता था इनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाकर आतंकियों तक इसे सप्लाई करता था प्रयागराज से सौरभ को पकड़ा गया है