फोटो खींचने की बात पर हुआ था विवाद
खेलते वक्त बच्चे की दूसरे बच्चे ने फोटो खींच ली तो दादी को नागवार गुजरी बात थाने पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर घर भेज दिया मगर दादी शांत नहीं हुई और बड़े लड़के से पडोसी पर चाकू से हमला करवा दिया
जबलपुर के बेलबाग थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर सभी हैरान हो गए दरसल बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे इस दौरान एक बच्चे ने खेल - खेल में दूसरे बच्चे की फोटो खींच ली जिसकी भनक दूसरे बच्चे की दादी को लग गई जिसके चलते मामला थाने जा पहुंचा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनकर सुलह करवा दी लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ बात इतनी बिगड़ गई की एक बच्चे की दादी ने अपने बड़े लड़कों को बोल कर पड़ोस में रहने वाले अनिल कोरी के ऊपर चाकू से हमला करवा दिया वहीं पड़ोसी का कहना है कि आए दिन पड़ोस में रहने वाली दादी अपने बच्चों को बहला-फुसलाकर पड़ोस में रहने वाले लोगों को परेशान करती है पुलिस ने मामला कायम कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपी अभी भी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है