दादी ने करवाया पडोसी पर चाकू से हमला
 KHOONI SANGHARSH

फोटो खींचने की बात पर हुआ था विवाद 

 

 खेलते वक्त बच्चे की दूसरे बच्चे ने फोटो खींच ली तो दादी को नागवार गुजरी  बात थाने पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर घर भेज दिया   मगर दादी शांत नहीं हुई और बड़े लड़के से पडोसी पर चाकू से हमला करवा दिया   

 जबलपुर के बेलबाग थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर सभी हैरान हो गए   दरसल बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे  इस दौरान एक बच्चे ने खेल - खेल में दूसरे बच्चे की फोटो खींच ली   जिसकी भनक दूसरे बच्चे की दादी को लग गई   जिसके चलते मामला थाने जा पहुंचा   पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनकर सुलह करवा दी    लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ   बात इतनी बिगड़ गई की एक बच्चे की दादी ने अपने बड़े लड़कों को बोल कर पड़ोस में रहने वाले अनिल कोरी के ऊपर चाकू  से हमला करवा दिया    वहीं पड़ोसी का कहना है   कि आए दिन पड़ोस में रहने वाली दादी अपने बच्चों को बहला-फुसलाकर पड़ोस में रहने वाले लोगों को परेशान करती है पुलिस ने मामला कायम कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है   दो आरोपी अभी भी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है