देश में बाघों की संख्या तीन हजार हुई
 NARENDRA  MODI

2022 का टार्गेट 4 साल में किया पूरा

 

विश्व बाघ दिवस के मौके पर  देश को बाघों को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है है   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में बाघों को लेकर कराई गई गणना से जुड़ी रिपोर्ट जारी की और इसके अनुसार देश में अब 3000 बाघ हैं  

बाघों की जनगणना का काम वर्ष 2018 से ही चल रहा था, जो हाल ही में पूरा हुआ है   विश्व बाघ दिवस पर रिपोर्ट जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम अपने बाघों को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं  बाघ गणना के आंकड़े हर भारतीय को खुश करने के लिए काफी हैं  प्रधानमंत्री  ने  कहा कि 9 साल पहले सेंट पीटसबर्ग में तय किया गया था कि 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी की जाएगी लेकिन हमने यह टार्गेट 4 साल में ही पूरा कर दिया है