हितेश की हत्या से सिंधी समाज में रोष
 SINDHI SAMAJ

पोस्टकार्ड लिखकर फांसी की मांग 

 

सिंधी समाज ने महाराष्ट्रा में हितेश मूलचंदानी की निर्मम हत्या के विरोध में भोपाल के शहीद गेट  पर मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी सिंधी समाज ने  पुणे के पुलिस कमिश्नर को  पोस्ट कार्ड लिखकर   हत्यारों को कोर्ट में जल्द  पेश कर फाँसी की सजा दिलवाये जाने की मांग की  

पिम्परि पुणे में हितेश मूलचंदानी की निर्मम हत्या के विरोध में  भोपाल सिंधी समाज ने शहीद गेट ईदगाह हिल्स पर मोमबत्ती जलाकर  श्रदांजलि दी   सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि  हितेश मूलचंदानी निर्दोष एवं सभ्य परिवार से था   लेकिन हत्यारों ने उसकी निर्मम हत्या दे   इस घटना से महाराष्ट्र  ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष के  सिंधी समाज मे रोष व्याप्त है  

सिंधी समाज ने  पुलिस कमिश्नर पुणे को  पोस्ट कार्ड लिखकर  हत्यारों को कोर्ट में जल्द से जल्द पेश कर फाँसी की सजा सुनाने का  आग्रह किया   इस अवसर पर ईदगाह सिंधी पंचायत  ने 2 मिनट का मौन रखकर  हितेश की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना  की