आजम से नाराज बीजेपी सांसदों का हंगामा
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा पटल में माफी मांग ली है सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं इतना बोलने के बाद आजम खान बैठक गए लेकिन बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे बीजेपी के सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि बीजेपी को उसपर भी ध्यान देना चाहिए
हमेशा उटपटांग बोलने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की अक्ल अब ठिकाने पर है लोकसभा में आजम खान ने अपनी घटिया टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी इस दौरान बीजेपी सांसदों ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को दोबारा रमा देवी से माफी मांगने के लिए कहा स्पीकर के निर्देश के बाद आजम खान ने एक बार फिर कहा कि रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ हुई है तो वे माफी मांगते हैं आजम खान की माफी के बाद रमा देवी ने कहा कि उनके व्यवहार से देश को दुख पहुंचा है रमा देवी ने कहा कि आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए उन्होंने कहा कि आजम खान सदन के बाहर भी ऐसा बयान देते रहते हैं इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे ओम बिड़ला के कार्यालय में बीजेपी सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं बता दें कि 25 जुलाई को आजम खान ने सदन में रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि महिला सांसदों के सम्मान को ठेस पहुंची है और उनका अपमान हुआ है, इसलिए आजम खान को ठीक ढंग से माफी मांगनी चाहिए