बहू भी है इंदौर में ही पुलिस अधिकारी
इंदौर में पदस्थ रही सीएसपी प्रभा चौहान को उनकी बहू ने जमकर पीटा प्रभा की बहू भी है इंदौर में ही पुलिस अधिकारी है एमवाय अस्पताल में मेडिकल के दौरान प्रभा चौहान खूब रोईं
इंदौर में करीब दो वर्ष पहले कोतवाली सीएसपी रही प्रभा चौहान घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी प्रभा चौहान देर रात एमवाय अस्पताल मेडिकल के लिये पहुँची प्रभा का आरोप है की उनकी बहू उसकी बहन और माँ ने उनके साथ मारपीट की है पूर्व सीएसपी के हाथ पैर और मुह पर चोट आई है ... प्रभा की जिस बहु पर मारपीट का आरोप लगाया है वो इंदौर के बाणगंगा थाने पर पदस्थ है एमवाय अस्पताल आई प्रभा चौहान इतनी डरी हुई थी कि वह भी रोती रहीं पूरे मामले में पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों की नजर है