कृषि विकास अधिकारी ने की युवक की हत्या
 RAKESH NIRANJAN

इस अधिकारी ने की थी मृतक की पत्नी से छेड़छाड़ 

 

हरपालपुर में पुरानी रंजिश के चलते कृषि विकास अधिकारी राकेश निरंजन ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और एक को गोली मार दी  पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राकेश निरंजन ने मृतक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी  पीड़ित पक्ष ने कहा कि इस मसले  में एक कांग्रेस विधायक आरोपी को बचाने का काम कर रहे हैं  

छतरपुर के हरपालपुर मे  कृषि  विकास अधिकारी राकेश  निरंजन  ने एक पिता -पुत्र को अपनी लायसेंसी  पिस्टल से गोली मार दी  इस घटना में पुत्र धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि पिता को गंभीर हालत मे झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है   आरोपी राकेश निरंजन नौगांव मे पदस्थ है   पीडत पक्ष ने  इस हत्याकांड मे काग्रेंस के महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित पर राजनैतिक सरक्षंण देने का आरोप लगाया है   रविवार की रात आरोपी राकेश निरंजन ने पुराने विवाद को लेकर धमेंद्र और उसके पिता मूलचंद को अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारी जिससे धमेन्द्र की मौके पर मौत हो गई  

मृतक के परिजनो ने बताया कि आरोपी राकेश ने कुछ महीने पहले मृतक की पत्नी के साथ छेडछाड की थी ,जिस पर मृतक ने हरपालपुर थाने मे शिकायत की थी ,लेकिन आरोपी के ससूर काग्रेंस विधायक नीरज दीक्षित के पीए है ,जिससे पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपी से राजीनामा करवा दिया था   इसी घटना को लेकर आरोपी  ने धर्मेंद्र की हत्या कर दी   उस समय पुलिस  कारवाई करती तो यह घटना नही होती