मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ
 ANTARRASHTRIYA BAGH DIVAS

मध्यप्रदेश को मिला टाइगर स्टेट का दर्जा

 

देश में सबसे ज्यादा 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश को एक बार फिर  टाइगर स्टेट का दर्जा मिल गया है  विश्व बाघ दिवस पर जारी आंकड़ों से स्पस्ट हुआ कि मध्यप्रदेश में कई सारे बाघों की मौत के बाद भी एमपी में सबसे ज्यादा बाघ हैं  

मध्यप्रदेश को एक बार फिर फर्स्ट टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस  के अवसर पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में  तीन हजार  बाघ हैं   इनमें सबसे ज्यादा 526 बाघ मध्यप्रदेश में हैं     524 बाघ के साथ कर्नाटक दूसरे और 442 बाघ के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है   बाघ दिवस पर मध्यप्रदेश को मिले इस दर्जे से सभी बहुत खुश हैं   मध्यप्रदेश के टाइगर रिवर्ज एरिया में बाघों के संरक्षण के लिए लगातार काम किया जा रहा है  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है और बाघों के उचित संरक्षण की बात कही है