एक तरफ नक्सलवादी नक्सली सप्ताह मना रहे हैं तो
 NAKSALI

 दूसरी तरफ नक्सलवादियों से मुठभेड जारी है

पिछले दो दिनों में हुए एन्काउंडर में चार नक्सली मारे गए हैं  

 

 

सोमवार को शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस ने दो नक्सलियों में मारने में सफलता हासिल की   नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा इलाके में जंगल में पुलिस के साथ कुछ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई  सर्चिंग अभियान पर निकले पुलिस जवानों पर जब नक्सलियों ने गोलीबारी की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया    पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार भी बरामद हुए हैं    पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है   मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मारने से पहले रविवार को करीबी 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। जिसे नक्सलियों ने लिए बड़ा झटका माना जा रहा है  इसके बाद आज पुलिस ने दो नक्सलियों को मारकर दूसरा बड़ा झटका दे दिया है  इससे पहले  तिरिया माचकोट के जंगलों में ओड़िसा सीमा में हुई मुठभेड़ भी नक्सली  मारे गए   यहाँ से बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य और नक्सलियों ऑपरेशन प्लान मिला है