बस्तर में बाढ़ से कई गांव का संपर्क टूटा
 MOUSAM

 बारिश से जगदलपुर में बाढ़ जैसी स्थिति 

 

जगदलपुर में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं  वहीँ बारिश की वजह से बस्तर के तमाम गावों का संपर्क शहरों से टूट गया है  

3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है   वहीँ जगदलपुर के कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं और  बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है          जगदलपुर का गोरिया बहरनाला पूरी तरह डूब चुका है आसपास के इलाके पानी की चपेट में आ चुके हैं   कई गांव के ग्रामीण अपने गांव में ही फंसे हुए हैं    कई गांवों का संपर्क शहर से टूट चुका है    निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है   मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे और जमकर बस्तर में बारिश होगी   जगदलपुर में इंद्रावती नदी अपने पूरे उफान पर है पुराना पुल भी पूरी तरह डूब चुका है बाढ़ से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी से प्रशासन लगा हुआ है