कई जगह निचली बस्तियों में पानी भरा
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण भोपाल शाजापुर और खंडवा के निचले इलाकों में पानी भर गया इन इलाकों में बारिश के कारण जन नीवन अस्त व्यस्त हो गया है इन इलाकों में अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी
पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है बारिश के चलते नदी-नाले सब उफान पर आ गए हैं भोपाल के नया बसेरा और पुराने भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया खंडवा में तो एक दिन में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है खंडवा में बारिश के चलते आशापुर के गर्ल्स हॉस्टल में फंसी लड़कियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया वहीं जलस्तर बढ़ने के चलते आशापुर में कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है कई लोगों ने बचने के लिए मंदिर में शरण ली वहीं खंडवा और होशंगाबाद को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से हाईवे पर आवाजाही बंद है खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे में लगभग 200 एमएम बारिश हुई है जिले में 1 जून से अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 350 मिलीमीटर है। पिछले वर्ष इस दौरान 370 एमएम बारिश हो चुकी थी
जिले की औसत बारिश 880 मिलीमीटर है शाजापुर में बारिश आफत बन गई है यहाँ कई गांव में बाढ़ के हालात बने हुए हैं कालापीपल में पानी ने खूब तबाही मचाई पानी कम होने के बाद विधायक कुणाल चौधरी ने इलाके का दौरा किया और साफसफाई के काम में हाथ बटाया
प्रदेश में पिछले 24 घंटे से सागर व जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है इधर, मौसम विभाग ने 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसमें से कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है इसमें इंदौर, धार, अलीराजपुर, होशंगाबाद, सीहोर, गुना, उज्जैन, छिंदवाड़ा, हरदा, राजगढ़, नीमच, रतलाम, अशोकनगर, आगर, श्योपुरकलां, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, विदिशा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर और सिवनी शामिल हैं इधर, भोपाल का मौसम खुशनुमा हो गया है यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी