सड़क पर पड़ा शराबी हेडमास्टर
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के क्या हाल हैं इसका अंदाजा एक हेडमास्टर की करतूत से लगाया जा सकता है शराब के नशे में धुत रहने वाले ये हेडमास्टर कभी स्कूल में तो कभी सड़क पर शराब के नशे में पड़े नजर आते हैं
शराब के नशे में सड़क पर पड़ा यह टल्ली शख्स एक स्कूल का हेडमास्टर है जशपुरनगर के सिरिमकेला पंचायत के फरसा स्कूल के हेडमास्टर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है शराब का नशा इतना ज्यादा था मदहोश हेमास्टर बारिश में सड़क पर ही पड़ा रहा इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग उन्हें देखते रहे शराब का नशा इस कदर था कि सर को बरसात भी पता नहीं चली जब गांव वालों की नजर इन पर पड़ी और मोबाइल से फोटो वीडियो बनने लगे तो साहब को हल्का सा होश आ गया
ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो वहां उपस्थित मैडम ने बताया कि प्रधान पाठक सर सुबह से ही पीकर आए थे और कुछ ही देर में चले गए इनका यह कोई पहला मामला नहीं बल्कि ये ऐसा अक्सर करते हैं कभी टल्ली होकर स्कूल में पड़े रहते हैं तो कभी सड़क पर अधिकारी इनपर कोई कार्यवाही भी नहीं करते इस घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में हैं, उनका कहना है कि गुरु अगर इस हालत में हों तो स्कूली बच्चों के भविष्य का क्या होगा