फिर सामने आया गौ तस्करी का मामला
MANAVTA SHARMSAAR

तस्करों ने ठूस-ठूस कर  गायों को भरा था

 

पालतू जानवरों की तस्करी का बड़ा  मामला सामने आया है   गायों को तस्करों ने ट्रक के अंदर  इस कदर ठूस  कर भरा था की    जिसे देख इंसानियत भी शर्मशार हो जाये   ट्रक में भरी 17 गायों की मौत हो गई है   पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है   यह मामला एमपी के गाडरवारा का है  

मामला गाडरवारा थाना क्षेत्र का है    जहां बेलखेड़ी गाँव के पास एक ट्रक अचानक गड्ढे में जा घुसा   और फस गया  ट्रक को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई   ट्रक के अंदर से अजीबोगरीब आवाजें सुन ग्रामीणों ने ट्रक का दरवाजा खोला  तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई  

 जब ट्रक के अंदर का मंजर देखा तो  इन्सानित मरी हुई नज़र आई    ट्रक के अंदर पालतू जानवरों को बुरी  तरह से भरा गया था   एक के ऊपर एक जानवरों को ठूस ठूस  कर भरा गया था   गाँव वालों ने देर न करते हुए स्थानीय पुलिस को फ़ोन लगाया   और जानवरों को छुड़ाया   

जानकारी के अनुसार  ट्रक में भरी गईं  17 गायों  की मौत हो गई है    और बाकी गायों  को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया   

ये पूरा मामला गो वंश तस्करी का  है  गो वंश की खेप काटने के लिए कहीं ले जाई जा रही थी  बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला कायम कर लिया है  मौके  का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल हो गया