मिर्ची से जिन्दगी में आई मिठास
मिर्ची  से जिन्दगी में आई मिठास
अलीराजपुर जिले के जोबट विकासखण्ड में रहने वाला सुरसिंह चंद वर्षों में ही मिर्च का उत्पादन कर लखपति बन गया। मिर्च से हुए लाखों रूपये के मुनाफे ने उसकी जिन्दगी में मिठास घोल दी है।सुरसिंह राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित मसाला मिर्च क्षेत्र विस्तार के तहत लाभान्वित हुआ है। ग्राम सेवरिया के इस किसान को वर्ष 2010-11 में एक हेक्टेयर कृषि भूमि की टपक सिंचाई के लिये 80 प्रतिशत अनुदान के रूप में 12 हजार 500 रूपये की मदद मिली थी। यह मदद छोटी जरूर थी पर जीवन में उन्नति के लिये बड़ी साबित हुई। सुरसिंह ने तालाब से 2 हजार फीट की दूरी पर पक्का कुआं बनाया और इस कुएं से टपक सिंचाई के जरिए मिर्च की भरपूर पैदावार ली। इस पैदावार से चार लाख का मुनाफा हुआ। अब वह प्रतिदिन जोेबट की होटलों पर मिर्च का विक्रय करते हैं। सुरसिंह का कहना है कि शासन की मदद से उनके जीवन में नया सवेरा आया। मिर्ची की फसल से उसकी आर्थिक स्थिति सुधरी तथा उसने एक पक्का मकान भी बनवा लिया है। अब वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में भेज रहा है।