एक साल से होटल मालिकों को नही दिया पैसा
जबलपुर होटल एसोसिएशन ने होटल बुक करने वाली कंपनी ओयो की शिकायत पुलिस से की है होटल मालिकों का कहना है ओयो कस्टमर से पैसा वसूलने के बाद भी पिछले एक साल से होटल मालिकों को भुगतान नहीं कर रहा है होटल एसोसिएशन ने ओयो के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया
होटल एसोसिएशन जबलपुर के सदस्यों और होटल मालिकों ने oyo कंपनी द्वारा होटल मालिकों के साथ की जा रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस कप्तान अमित सिंह को ज्ञापन सौपा होटल मालिकों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से होटल मालिकों को उनका भुगतना नहीं किया गया है और न ही अनुबंध की शर्तों का पालन किया जा रहा है इसके बाद अनौपचारिक पैनाल्टी एवं चार्जेस होटल मालिकों के उपर लगाये जा रहे हैं
होटल मालिकों ने कहा कि oyo कंपनी जबलपुर शहर और मध्यप्रदेश के साथ देशभर में होटल मालिकों के साथ कुछ शर्ताे के आधार पर अनुबंध कर ऑनलाइन बुकिंग देने का वादा करती है जिसमें बाद में कंपनी द्वारा सीधे ऑनलाइन डिस्काउंट देकर कस्टमर से पैसे अपने खाते में डलवा लिया जाता है लेकिन आज तक हमारा भुगतना नहीं किया गया पुलिस अधीक्षक ने पूरा मामला समझने के बाद मामले में उचित कार्यवाही का अश्वासन दिया है