कैफे कॉफी दे के संस्थापक का शव मिला
 Cafe Coffee Day

वीजी सिद्धार्थ  दो दिन से थे लापता

 

Cafe Coffee Day के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को नेत्रावती नदी के किनारे मिल गया है  सिद्धार्थ देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन के  संस्थापक  और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी थे   वे सोमवार रात से लापता थे  गायब होने से पहले सिद्धार्थ ने कथित तौर पर एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कर्जदाताओं का दबाव होने की वजह से ऐसा कदम उठाने की बात कही थी  

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया \'हमें शव आज सुबह मिला है   वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें खोजने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया  उनके ड्रायवर और मछुआरे के बयान के बाद पुलिस की जांच पूरी तरह से नदी में खोजने पर केंद्रीत  हो गई थी  उन्हें खोजने के लिए NDRF, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड सहित अन्य अमला उनकी खोज के लिए पुल के नीचे नेत्रावती नदी के पानी में तलाश रहा था  

 सिद्धार्थ सोमवार दोपहर को बेंगलुरु से सकलेशपुर के लिए निकले थे, लेकिन अचानक उन्होंने नेत्रावती नदी के पुल पर ड्रायवर से गाड़ी रुकवाई  ड्रायवर को आगे रुककर इंतजार करने का कहा था   इसके बाद वे वापस नहीं लौटे