टाइगर स्टेट में बाघ की मौत
 TIGER DIED

बाघ के हमले में शावक की मौत

 

मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट बने तीन दिन हुए थे कि एक युवा बाघ की मौत हो गई   उमरिया जिले के पहाड़िया के पास मझगवा नर्सरी में बाघ का शव मिला  ... वन विभाग का कहना है बाघों की लड़ाई में इसकी मौत हुई है  

उमरिया जिले के रेग्युलर फारेस्ट के घुनघुटी रेंज में एक बाघ  की मौत हो गई   पहाड़िया के पास मझगवा नर्सरी में उसका शव मिला   एसडीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि बड़े बाघ की हमले में उसकी जान गई है  यह बाघ एक से सवा साल का बताया जा रहा है   हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था   पिछले चार साल में मध्यप्रदेश में 218 बाघों की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 526 बताई गई और प्रदेश ने टाइगर  स्टेट का दर्जा फिर हासिल कर लिया है  पिछली दो गणना में सबसे ज्यादा टाइगर वाले कर्नाटक में इस बार दो बाघ कम मिले और बाघों की गिनती में वह दूसरे नंबर पर रहा था   उस हिसाब से अब हम कर्नाटक से सिर्फ एक बाघ ज्यादा हैं