तेंदुए ने किया ग्रामीण पर हमला
बड़वानी के पानसेमल इलाके में एक तेंदुए ने ग्रामीण पर हमला कर के उसे घायल कर दिया यह तेंदुआ इससे पहले एक बच्ची की जान ले चुका है और
कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है इलाके में इस तेंदुए का आतंक है
पानसेमल इलाके में तेंदुए का आतंक जारी है अब ग्राम जूनापानी में तेंदुए ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया इस हमले में तेंदुए ने ग्रामीण को सिर में नाखून गढ़ा दिए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके पहले यह तेंदुआ एक किशोरी की जान ले चुका है और एक महिला और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर चुका है इस मामले में वन विभाग ने भोपाल मुख्यालय से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की अनुमति मांगी है