IED विस्फोट, CRPF का जवान शहीद
SHAHID  JAVAN

सुकमा में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सल हमले में एक जवान शहीद हो गया  वहीँ सुकमा में नक्सलवादियों ने एक ग्रामीण का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी  नक्सली इस समय जंगलों में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं  

आई ई डी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शाही हो गया   दंतेवाड़ा के  बोदली थाना क्षेत्र से सर्चिंग करके लौट रहे सीआरपीएफ की 195 बटालियन के एक जवान का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया, जिससे विस्फोट में जवान की जान चली गई  शहीद जवान रोशन कुमार नवादा बिहार के निवासी थे  आला अधिकारियों ने परिवार को सूचित कर दिया है   वहीं घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी करके सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है   दूसरी घटना सुकमा की है  ग्राम मरकागुड़ा निवासी वंजाम हिड़मा को नक्सलयों ने करीब हफ्ते भर पहले अगवा कर लिया था  उसका शव चिंतलनार के पास मुकर्रम मार्ग पर मिला   नक्सलियों ने गला रेतकर वंजाम हिड़मा की हत्या कर दी  आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है  नक्सली इन दिनों शहीदी सप्ताह मना रहे हैं लेकिन नक्सल इलाकों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल शहीदी सप्ताह के दौरान ही नक्सलियों को मात देने में सफल हो रहे हैं  सोमवार को शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस ने दो नक्सलियों में मारने में सफलता हासिल की थी, जिससे अब नक्सली बौखला गए हैं और मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को मारकर दहशत फैला रहे हैं