साढ़े चार किलो चांदी बरामद
धार के कुक्षी में पुलिस ने चोरों एक गिरोह को पकड़ा है इस गैंग के पास से साढ़े चार किलो चांदी और पचास मोटर साइकिलें बरामद की जा चुकी हैं
कुक्षी के बाग थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 28 लाख के चोरी के सामान सहित सात आरोपियो को धरदबोचा है पुलिस ने इनके पास से साढे चार किलो चाँदी के जेवरात , 50 बाईक और दो पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद किया है आरोपियो ने बाग थाना क्षैत्र मे लूट डकैती चोरी की कई वारदातें करना कबूला है पुलिस गिरोह के बाकी फरार सदस्यो को पकडने के प्रयास मे जुटी हुई है पुलिस को इनसे कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है