सड़क के चौड़ीकरण पर घोटाले का आरोप
SHABISTA JAKIR

मामले की शिकायत ईओडब्लू में  

 

 सड़क के चौड़ीकरण को लेकर राजनीति हावी हो रही हैं  एक तरफ डेवलॅपमेंट की बात होती हैं तो   वही दूसरी तरफ काम जमीनी स्तर पर आता हैं तो   भ्रष्टाचार की कहानी सामने आने लगती हैं   सच्चाई क्या हैं ये तो जाँच का विषय हैं  लेकिन इन कारणों से शहर का डेवलॅपमेंट जरूर रुक जाता हैं   भोपाल के पोलिटेक्निक चौराहे से लेकर भारत माता चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है मगर सड़क के चौड़ीकरण पर कांग्रेस पार्षद शबिस्ता आसिफ जकी ने आपत्ति जताते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं   उन्होने सड़क के चौड़ीकरण पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि   महापौर आलोक शर्मा औऱ अधिकारियों ने विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया है ठेकेदारों औऱ अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा गया है स्मार्ट सड़क सिर्फ कागजों में ही दर्ज है  उन्होने सड़क के टेंडर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लगभग 31 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था लेकिन ठेकेदार का  भुगतान बिल  32 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को थमाया गया है  जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसके चलते पूरे मामले की शिकायत ईओडब्लू में की  औऱ जांच की मांग भी की गई है