नर्सरी में कम दाम पर उपलब्ध हैं उच्च गुणवत्ता के पौधे वन विभाग
नर्सरी में कम दाम पर उपलब्ध हैं उच्च गुणवत्ता के पौधे वन विभाग
भोपाल के पर्यावरण प्रेमियों के लिये वन विभाग ने अहमदपुर और भदभदा स्थित नर्सरी में बिक्री के लिये सामान्य शासकीय दर पर उच्च गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध करवाये हैं। अहमदपुर नर्सरी होशंगाबाद रोड पर यूनिवर्सिटी केम्पस से लगे जलाऊ डिपो में और भदभदा नर्सरी आई.आई.एफ.एम. केम्पस से लगी सब्जी मण्डी रोड पर स्थित है। उपलब्ध पौधों में बाँस, सागौन, आँवला, करंज, शिशू, जामुन, नीम, महुआ, गुलमोहर, पारस, पीपल इत्यादि शामिल हैं। पौधों की कीमत पॉलीथीन बेग के आधार पर 6.50, 8 और 30 रुपये निर्धारित है।अनुदान योजना भीशासन द्वारा निजी रोपणधारियों से विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित करने के पश्चात 3 वर्ष में 10 रुपये अनुदान देने की भी योजना है। इन अनुदान योजनाओं के बारे में संबंधित रोपणी प्रांगण से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वन विभाग ने पर्यावरण प्रेमियों से अपेक्षा की है कि मानसून ऋतु में उच्च गुणवत्ता के अधिक से अधिक पौधे इन रोपणियों से स:शुल्क प्राप्त कर भोपाल के पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण रहित बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।