युवक ने सौदा लेने को किया मना , दुकानदार को नागवार गुजरा
बेखौफ एक दूकानदर जिसे पुलिस का कोई डर नहीं एक युवक पर धारदार हथियार से वार पर वार कर रहा हैं क्यूंकि उस युवक ने दुकानदार से सौदा लेने को मन कर दिया था जो दुकानदार को नागवार गुजरा और धारदार हथियार से उस युवक पर कई वार करके भाग गया।
छतरपुर में बड़ी ही बेरहमी से युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का वीडियो वॉयरल हो रहा हैं जिसमे युवक को पीटते हुए उसकी पीठ पर धारदार हथियार से कई बार किये गए हैं घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बकायन मार्ग की है जंहा दीपक नाम के युवक को एक दुकानदार धारदार हथियार से हमला करते हुए कैमरे में कैद हुआ है पीड़ित का कसूर महज इतना है कि उसने कलीम खान नाम के आरोपी की दूकान से खरीदारी करने से मना कर दिया था फिर दुकानदार धारदार हथियार से पीड़ित पर हमला करने लगा और मौका लगते ही फरार हो गया दूकान दार की क्रूरता का यह वीडियो वायरल हो गया घटना में युवक के शरीर पर गंभीर चोटे आई है उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है