SC का आदेश- यूपी से बाहर ट्रांसफर होगा केस
 RAPE

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगी रिपोर्ट 

 

उन्नाव रेप मामले की  सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई हुई  सर्वोच्च अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी केस उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिए हैं सीबीआई की टीम ने भी तेजी से इस मामले की जाँच का काम आगे बढ़ा दिया है  सीबीआई ने  एक्सीडेंट की जांच भी शुरू कर दी है  चीफ जस्टिस  स्वयं  पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट देखेंगे  

 उन्नाव मामले में डिप्टी सीएम का बयानउन्नाव मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि सरकार इस मामले में सकारात्मक कदम उठा रही है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सरकार को जो भी बताया उसपर समय के साथ एक्शन लिया गया है  दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले पीड़ित परिवार ने रेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी, फिर एक्सिडेंट की जांच भी सीबीआई को सौंपने को कहा था, सरकार ने ऐसा ही किया है इधर सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को जानकारी दी है कि मामले की जांच कर रहे अफसर लखनऊ में हैं, इसलिए उनका अदालत में पेश होना मुश्किल है

इसके बाद सीबीआई अफसर अदालत पहुंचे  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तय है कि अब उन्नाव रेप का मामला, एक्सीडेंट का मामला अब उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिया   इन मामलों की सुनवाई अब दिल्ली में होगी उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई एक्सीडेंट की घटना पर हर किसी को शक था, यही कारण रहा कि इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई सीबीआई ने अपना काम शुरू कर दिया है मुआयना करने पहुंची टीम का कहना है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिसकी स्पीड काफी ज्यादा थी. पीड़िता की गाड़ी ने ट्रक की टक्कर से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे