तस्करों के घर के अंदर बने गड्ढों से मिले ड्रग्स
भोपाल में नशे के कारोबार की कमर तोड़ने के इरादे से भोपाल पुलिस ने देर रात बुधवारा चौक इलाके में छापा मार कार्रवाई की पूरे भोपाल में इसी इलाके से मादक पदार्थों की सप्लाई होती हैं ऐसे में इस नशे के काले कारोबार को ध्वस्त करने के इरादे से आला पुलिस अफसरों ने 250 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम के साथ कई घरों में दबिश दी इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में घर के भीतर गढ्ढों में छुपाकर रखे मादक पदार्थ मिले
नशे के कारोबार से लाखों के वारे-न्यारे कर रहे लोग इतने शातिर थे कि घऱ में उन्होंने गड्ढे बनाकर मादक पदार्थ छुपा रखे थे ऐसे में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी छापे के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया भोपाल का ये इलाका ऐसा था कि यहां जाने में पुलिस भी घबराती थी क्योंकि नशे के इस काराबोर में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं ऐसे में मौका पड़ने पर वो पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकती। इसलिए एक रणनीति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया नशे के कारोबारियों के इन घरों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं