युवक को रस्सी से बांध कर घसीटा
  MAARPIT

 गुंडों ने युवक को पेड़ से बांधकर  पीटा

 

गृहमंत्री बाला बच्चन जी यह खबर सिर्फ आपके लिए है   मध्यप्रदेश में वक्त बदला और सत्ता बदला गई  लेकिन इस दौरान गुंडे बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए कि गुंडों ने सरेआम फ़िल्मी अंदाज में एक युवक के पैरों में रस्सी बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया  आपके सिस्टम और पुलिस का ऐसे लोगों को कोई  खौफ नहीं हैं  

गृह मंत्री बाला बच्चन जी जनता ने इस बदलाव के लिए तो आपको कतई नहीं चुना है  अगर ये  बदलाव  है तो  बड़ा ही  बेरहम  है   रुपए के लेन-देन को लेकर  बुधवार की शाम उज्जैन रोड स्थित इटावा में एक युवक के साथ कुछ  गुंडों  ने जमकर मारपीट की  देख लीजिये इन तस्वीरों को  एक युवक को रस्सी से बांध कर सरेआम सड़क पर घसीटा  जा रहा है   आपकी पुलिस को इस गुंडागर्दी की भनक तक नहीं लगी  लोग भी आदतन तमाशबीन बने रहे  खबर है कि  राजेंद्र का इन गुंडों से पैसे का लेनदेन था  हालाँकि राजेंद्र किसी भी किस्म के लेनदेन से मन कर रहा हैं   बहरहाल लोगों में टैरर पैदा करने के लिए  इन गुंडों ने राजेंद्र को सड़क पर घसीटा और फिर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई लगाई  कुछ जागरूक लोगों ने पुलिस को इस गुंडागर्दी की  सूचना  दी  तब पुलिस मौके पर पहुंची  तो गुंडों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की  जैसे तैसे इस युवक को बचाकर अस्पताल पहुँचाया गया  

 गृह मंत्री बाला बच्चन जी आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सारा घटनाक्रम पुलिस चौकी के पास का है  आपकी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन एक भी बदमाश को पकड़ नहीं पाई  सारे गुंडे पुलिस को अंगूठा दिखाकर चलते बने  घटना के बाद रात में भारी पुलिस बल  ने इन गुंडों के घरों पर  दबिश दी  और इन्हें पकड़कर इनका  जुलूस निकाला    पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है  

घटना की जानकारी जब सभी को हो गई तब सीएसपी अनिल सिंह   जिला अस्पताल पहुंचे व घायल राजेंद्र से जानकारी ली   राजेंद्र के एक पैर में फ्रेक्चर हुआ है और उसे कई चोटें लगी हैं   इन गुंडों का इलाके में आतंक है  राजेंद्र को सड़क पर घसीटने और पेड़ से बांधकर मारने के बाद गुंडों ने राजेंद्र की जेब में चाकू रखकर उसे फ़साने की कोशिश की  बाला बच्चन जी अगर ये बदलाव है तो जनता आपसे भरपाई  आप कुछ ऐसा बदलाव कीजिये कि गुंडे बदमाश सर उठाने की हिमाकत भी न कर सकें