गुंडों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
गृहमंत्री बाला बच्चन जी यह खबर सिर्फ आपके लिए है मध्यप्रदेश में वक्त बदला और सत्ता बदला गई लेकिन इस दौरान गुंडे बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए कि गुंडों ने सरेआम फ़िल्मी अंदाज में एक युवक के पैरों में रस्सी बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया आपके सिस्टम और पुलिस का ऐसे लोगों को कोई खौफ नहीं हैं
गृह मंत्री बाला बच्चन जी जनता ने इस बदलाव के लिए तो आपको कतई नहीं चुना है अगर ये बदलाव है तो बड़ा ही बेरहम है रुपए के लेन-देन को लेकर बुधवार की शाम उज्जैन रोड स्थित इटावा में एक युवक के साथ कुछ गुंडों ने जमकर मारपीट की देख लीजिये इन तस्वीरों को एक युवक को रस्सी से बांध कर सरेआम सड़क पर घसीटा जा रहा है आपकी पुलिस को इस गुंडागर्दी की भनक तक नहीं लगी लोग भी आदतन तमाशबीन बने रहे खबर है कि राजेंद्र का इन गुंडों से पैसे का लेनदेन था हालाँकि राजेंद्र किसी भी किस्म के लेनदेन से मन कर रहा हैं बहरहाल लोगों में टैरर पैदा करने के लिए इन गुंडों ने राजेंद्र को सड़क पर घसीटा और फिर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई लगाई कुछ जागरूक लोगों ने पुलिस को इस गुंडागर्दी की सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुंडों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की जैसे तैसे इस युवक को बचाकर अस्पताल पहुँचाया गया
गृह मंत्री बाला बच्चन जी आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सारा घटनाक्रम पुलिस चौकी के पास का है आपकी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन एक भी बदमाश को पकड़ नहीं पाई सारे गुंडे पुलिस को अंगूठा दिखाकर चलते बने घटना के बाद रात में भारी पुलिस बल ने इन गुंडों के घरों पर दबिश दी और इन्हें पकड़कर इनका जुलूस निकाला पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है
घटना की जानकारी जब सभी को हो गई तब सीएसपी अनिल सिंह जिला अस्पताल पहुंचे व घायल राजेंद्र से जानकारी ली राजेंद्र के एक पैर में फ्रेक्चर हुआ है और उसे कई चोटें लगी हैं इन गुंडों का इलाके में आतंक है राजेंद्र को सड़क पर घसीटने और पेड़ से बांधकर मारने के बाद गुंडों ने राजेंद्र की जेब में चाकू रखकर उसे फ़साने की कोशिश की बाला बच्चन जी अगर ये बदलाव है तो जनता आपसे भरपाई आप कुछ ऐसा बदलाव कीजिये कि गुंडे बदमाश सर उठाने की हिमाकत भी न कर सकें