कश्मीर में हो सकता है कुछ बड़ा एक्शन
 KASHMIR

आर्मी, वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा

 

कश्मीर घाटी में कोई बड़ा एक्शन होने की सम्भावना दिखा रही है  सरकार ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बालों की तैनाती के साथ  आर्मी और वायुसेना को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रख दिया है   माना जा रहा है कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने और कश्मीरी आतंकियों को सबक सीखने के लिए केंद्र सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है  

विशेष राज्य का दर्जा रखने वाले कश्मीर में कुछ बड़ा हो सकता है इसके संकेत भी मिलने लगे हैं  सरकार के निर्देश पर वायुसेना द्वारा सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को कश्मीर घाटी में जल्द पहुंचाने के लिए एयर फोर्स एयरक्राफ्ट के साथ ही C-17 हैवी लिफ्ट प्लेन की सेवाएं भी ले रही है  सरकार ने कश्मीर के वर्तमान हालातों को देखते हुए बड़ा कदम उठाते हुए आर्मी और वायुसेना को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रख दिया है  कश्मीर में बदलती परस्थितियों के बीच सरकार द्वारा घाटी में अर्द्धसैनिक बलों की 280 कंपनियां तैनात किए जाने की सूचना है  पिछले हफ्ते ही 100 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करने की घोषणा की गई थी  बीती 25 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 100 तिरिक्त टुकड़ियों को भेजने का फैसला किया था  केंद्र के इस फैसले के साथ ही पूरी वादी में धारा 35ए को हटाने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया