प्रेम साय सिंह की कबड्डी -कबड्डी
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम हरेली के ख़ास अवसर पर जगदलपुर के दरभा के कोयनार पहुंचे उन्होंने हेरली त्यौहार मानते हुए गेड़ी चलाई और कबड्डी खेल कर सबका दिल जीत लिया प्रेम साय बस्तर के प्रभारी मंत्री हैं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम हरेली के ख़ास अवसर पर जगदलपुर के कोयनार पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया मंत्री टेकाम ने कार्यक्रम में विधिविधान से किसानों के अवजार का पूजन किया इसके बाद मंत्री टेकाम ने पशुओं को रसना जड़ी बूटी भी खिलाई रसना यहां हेरली के उपलक्ष्य में पशुओं को खिलाया जाता है यहां लोग मानते हैं कि इसे खिलाने से पशुओं की तकरीबन 80 बिमारियों दूर होती हैं इतना ही नहीं मंत्री प्रेम साय सिंह ने प्रदेश के परंपरिक गेड़ी पर चढ़कर उसकी सवारी की मंत्री टेकाम इसके बाद कब्बडी खेलते हुए भी नजर आये