बेवजह पैनिक ना फैलाएं राजनीतिक दल
जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा आतंकी हमले के अलर्ट के बाद अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों ने चिंता जताई इसके बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के सियासी दलों को सलाह दी है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें बेवजह पैनिक ना फैलाएं
शनिवार देर रात कश्मीर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया और उनसे कहा बेवजह पैनिक न फैलाएं राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधमंडल में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, शाह फैजल, सज्जाद लोन, इमरान अंसारी शामिल थे मुलाकात के लिए इन नेताओं ने देर रात राज्यपाल से वक्त मांगा और राज्यपाल ने तुरंत मंजूरी दे दी मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने अमरनाथ यात्रियों पर जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा कि इससे कश्मीर के लोगों में असमंजस की स्थिति बनी है इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सुरक्षाबलों को कुछ अहम और पुष्ट सूचनाएं मिली हैं कि आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर सकते हैं उन्होंने विश्वास दिलाया है कि सेना और सुरक्षाबल आतंकियों के किसी भी हमले को विफल बनाने में सक्षम हैं और उनके किसी भी नापाक इरादे को सफल नहीं होने देंगे उन्होंने नेताओं से बेवजह अशांति फैलाने और मुद्दे को उछालने से कोई लाभ नहीं है सुरक्षा के तहत उठाए गए तमाम मुद्दों का बखेड़ा खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है