मध्यप्रदेश के स्कूलों के बुरे हाल
 KAMAL NATH

प्रभुराम के स्कूल चपरासी चला रहे हैं 

कमलनाथ के स्कूल में चपरासी की गुंडागर्दी 

छात्रों के बाल पकड़कर पीटता है चपरासी 

 

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  आप भोपाल से बाहर निकलकर प्रदेश के गांव गांव  घूमें तो आपको पता चले आपके राज में चल क्या रहा है  आपके स्कूलों में चपरासी राज चल रहा है   ये हालात कई जगह हैं लेकिन जो खबर हम आपको बता रहे हैं   इसे देख कर आप भी खुद से सवाल करने लगेंगे कि ये हो क्या रहा है  कमलनाथ जी आपका वक्त जरूर बदला गया है लेकिन मध्यप्रदेश अब भी वहीँ खड़ा है जहाँ था  

 ये हैं मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की शर्मसार कर देने वाली हकीकत  इन बच्चों की जमकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है  इनका दोष सिर्फ इतना है कि ये मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं  देखिये इस बच्चे को टेबल पर डॉन की तरह बैठे शख्स ने बुलाया फिर इसके बालों पर टिपण्णी की और इसकी पिटाई शुरू कर दी   गौर से देखिये इस हकीकत को   स्कूल के बच्चे इतने डर गए कि उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन इस वीडिओ ने सरकारी स्कूल की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है   

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री  और बड़े अधिकारी अपनी उधेड़बुन में लगे हैं और चपरासी इस तरह गुल खिला रहे हैं   बच्चों का यह पिटाई कांड कटनी के बड़वारा के सरकारी माध्यमिक स्कूल का है   यहाँ के सभी स्कूलों के यही हाल हैं हर जगह चपरासी राज है   इस घटना के बाद भी इन चपरासियों के अकड़ कायम  आनन-फानन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संबंधित स्कूल के चपरासी जय प्रकाश मिश्रा  बीईओ ऑफिस  के चपरासी संजय सिंह मार्को को निलबिंत कर क्लास के अतिथि शिक्षक संत लाल की भी सेवाएं  समाप्त कर दी हैं अब बड़े अधिकारी  इस मामले की जाँच कराने की बात कहकर अपनी बला टालने की कोशिश कर रहे हैं  शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के चपरासी जय प्रकाश मिश्रा को निलंबित कर दिया है और संकुल प्राचार्य ने शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक को भी नोटिस जारी कर दिया है   

मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आप कहते हैं कि एमपी की शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है बड़ी कम्पनी के लोग आपसे कहते हैं कि एमपी में योग्य लोग नहीं है  ... तो जब आपके स्कूलों के ये हाल हैं  आपके स्कूल चपरासियों के जिम्मे आ जाते हैं तो हालात सुधरने वाले नहीं हैं  इस मामले से सबक लेकर सरकारी स्कूलों के सिस्टम को सुधारिये या फिर सिस्टम चपरासियों के भरोसे छोड़ दीजिये  आपकी मर्जी