बीच भंवर में फंसे कई लोग
 RESKIU

नागद्वार स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु

श्रद्धालु काजरी नदी में फंसे कई लोग -  वीडिओ हुआ वाइरल

 

 

आज वीडिओ वाइरल में बात पचमढ़ी की   पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में पहुंचे श्रद्धालु काजरी नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते फंस गए   नागपंचमी पर लगने वाले नागद्वारी मेले के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नागद्वार स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे   इसी दौरान अचानक काजरी नदी में बाढ़ आ गई  ऐसे में लोग बीच भंवर में फंस गए  इस दुर्गम इलाके में  प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और और बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला   

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है  इसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं  पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में पहुंचे श्रद्धालु काजरी नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते फंस गए   ये पूरा वाकया उस वक्त हुआ, जब सतपुड़ा के घने जंगलों में नागपंचमी पर लगने वाले नागद्वारी मेले के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नागद्वार स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे   जानकारी मिलते के बाद  स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया   जिप्सी और रस्सी के सहारे एक-एक कर नदी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया   धीरे-धीरे नदी में पानी बढ़ रहा था  कई लोग कमर तक पानी में डूबे हुए थे   ऐसे में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लोगों को बाहर निकाला गया   ये घटना तीन दिन पहले की है और आज उसका वीडियो वाइरल हुआ है  नागपंचमी के अवसर पर सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी हिल स्टेशन पर नागद्वारी का मेला लगता है  ये मंदिर बड़े दुर्गम स्थान पर है   यहां तक पहुंचना भी आसान नहीं है  तकरीबन 15 किमी का पहाड़ी सफऱ तय करके लोग मंदिर तक पहुंचते हैं और बारिश के चलते हालात और भी मुश्किल हो जाते हैं